After Vijay Shankar came home from the India A tour of New Zealand in late 2018, the side's backroom staff, led by then coach Rahul Dravid, quipped that it was probably the first time the allrounder was coming back from a tour injury-free. That stint with the A team got Shankar into the senior side soon after, but injuries have stalled his progress since. He hasn't played for India after he hurt his toe in the nets during the 2019 World Cup.
लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे, ऑल राउंडर विजय शंकर ने भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो भारतीय टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं बल्कि इस वक्त अपने खेल का लुत्फ उठा रहे हैं। भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर विजय शंकर ने एक इंटरव्यू में कहा, "इस आईपीएल सीजन मैं ज्यादा कुछ करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। ना ही मैं इंडियन टीम में वापसी के बारे में सोच रहा हूं। मैं केवल अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं। मैंने इस गेम को इसलिए खेलना शुरु किया था क्योंकि मैं इसे पसंद करता हूं। अगर मैं अपने गेम को इंज्वॉय करता हूं तो फिर ये ज्यादा सही रहेगा।"
#IPL2021 #VijayShankar #TeamIndia